अम्बेडकरनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टांडा नगर इकाई द्वारा मिशन साहसी अभियान के निमित्त आदर्श कन्या इंटर कॉलेज परिसर की छात्राओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाए गए, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विज्ञेश श्रीवास्तव ने बताया अपने ऊपर किसी भी प्रकार हो रहे अपराध के प्रति जागरूक कर कहा कि आप खुद की सुरक्षा हेतु रानी लक्ष्मी बाई की तरह मजबूत रहे ताकि अपराधियो के मनोबल को कुचला जा सके, नगर मंत्री आदित्य मोदनवाल ने बताया की छात्राओं को निडर निर्भीक होना होगा जिससे की वो किसी भी परिस्थिति में खुद को साबित कर सके।
जिसमें ट्रेनर के रूप में दो महिला सिपाही रेनू व शीला व समाज सेवी श्याम बाबू गुप्ता सहित अभाविप के मुख्य रूप से आलोक मौर्या नगर उपाध्यक्ष, नितिन गुप्ता तहसील सह संयोजक उपस्थि रहे।
मिशन साहसी अभियान के तहत छात्राओं को सिखाया गया आत्म रक्षा का गुण
