WhatsApp Icon

टाण्डा सीओ की अपील पर मुस्लिम समुदाय ने दिखाया बड़ा दिल, होली पर जुमा की नमाज़ का बढ़ाया समय

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर- मान्यता प्राप्त पत्रकार) पवित्र माह रमज़ान के बीच आगमी शुक्रवार को मनाये जाने वाले होली पर्व को लेकर टाण्डा तहसील सभागार में प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के साथ विशेष बैठक किया जिसमें मुस्लिम समुदाय ने सीओ टाण्डा की अपील पर जुमा की नमाज़ का समय बढ़ाने का फैसला सर्वसम्मति से किया है। एसडीएम टाण्डा ने आपसी सौहार्द के साथ पर्वों को मानने की अपील किया है।


टाण्डा तहसील सभागार में शनिवार को पवित्र माह रमज़ान के बीच शुक्रवार को मनाये जाने वाले होली पर्व को आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए टाण्डा उप जिलाधिकारी डॉ शशि शेखर की अध्यक्षता में सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह व टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने मुस्लिम समुदाय के साथ विशेष बैठक किया जिसमें सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह ने मुख्य सड़कों के किनारे की मस्जिदों में तराबीह की नमाज़ के दौरान डीजे आदि की आवाज़ की शिकायत का निस्तारण करते हुए मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया कि सड़क किनारे की मस्जिदों पर अब से सिपाही की ड्यूटियां लगाई जाएगी जिससे धार्मिक कार्यों में कोई बाधा न पैदा हो सके।
सीओ टाण्डा श्री शुभम ने मुस्लिम समुदाय से अपील किया कि शुक्रवार को मनाये जाने वाले होली पर्व के दौरान सड़क किनारे की सभी मस्जिदों व मदरसों पर दो वालेंटियर लगाया जाए जो प्रातः 08 बजे से 01 बजे तक वहां मौजूद रहे और किसी तरह की कोई दिक्कत व समस्या होने पर एसडीएम, सीओ अथवा कोतवाल को सूचना दे जिससे समय से व आपसी बातचीत से समस्या का समाधान किया जा सके। सीओ टाण्डा श्री शुभम ने मुस्लिम समुदाय से अपील किया कि शुक्रवार को जुमा की नमाज़ का समय थोड़ा बढ़ा लें जिससे होली जुलूस समाप्त होने व जुमा की नमाज़ के बीच थोड़ा गैप मिल सके। सीओ टाण्डा की अपील पर मुस्लिम समुदाय ने बड़ा दिल दिखाते हुए सहर्ष व सर्वसम्मति से जुमा की नमाज़ का समय पौने दो व दो बजे कर दिया है जिसकी एसडीए टाण्डा डॉ शशि शेखर व कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने सराहना किया।

टाण्डा के पूर्व चेयरमैन व बुनकर नेता हाजी इफ्तेखार अंसारी ने कहा कि पूर्व में भी जुमा के दिन होली मनाया जा चुका है और सभी को पता है कि 12 व 12:30 बजे तक होली जुलूस समाप्त हो जाता है। जुमा की नमाज़ का समय बढाने का प्रयास अच्छा है लेकिन दोनों तरफ से कोई नई परंपरा नहीं शुरू होना चाहिए। उक्त मौके पर मदरसा मंज़रे हक प्रबधक हाजी अशफाक अंसारी व सेक्रेटरी हाजी शमीम अहमद अंसारी, मदरसा कंजुल उलूम प्रबंधक तुफैल अख़्तर, अब्दुल माबूद एडवोकेट, हाजी मसरूर हसन, शबीह अहमद सब्बू, नबाव शाबरी सभासद सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुआ विभन्न कार्यक्रम, जानिए कहां कैसे मनाया गया दिवस

मासूम बच्ची के लिए दूध लेने निकले पिता को बाइक ने मारी टक्कर, मौत से मचा कोहराम

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ़्तार, जयमाल के दौरान किया था फायरिंग

error: Content is protected !!