WhatsApp Icon

उच्च सदन में उठी शहजादपुर का नाम बदलने की मांग, पढ़िए विशेष रिपोर्ट

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: विधान परिषद में शहजादपुर कस्बा का नाम बदलने की मांग की गई है। शहजादपुर का नाम लोहिया नगर या लोहिया पुर करने की मांग की गई है।


विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश सुभाष यदुवंश ने विधानपरिषद के सत्र में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया जी का जन्म उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर जिले के शाहजादपुर ग्राम में हुआ था। राम मनोहर लोहिया स्वंतंत्रता संग्राम सेनानी,प्रखर चिंतक के अग्रिम नेताओ में से एक थे। उनके जन्मस्थान शहजादपुर का नाम लोहियानगर या लोहियापुर करने के साथ साथ उनके नाम पर एक स्मारक का निर्माण कराया जाए । विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश जी मांग को तुरंत सभापति विधानपरिषद मानवेन्द्र सिंह में कार्यवाही हेतु भेज दिया । सुभाष यदुवंश ने बताया कि एक दल की आधी राजनीति राम मनोहर लोहिया के नाम पर टिकी है दिन रात लोहिया के सिद्धांतों के बात करते है परंतु उनको लोहिया की विचारधारा या उनके सिद्धान्तों से कभी कोई मतलब ना रहा साथ ही साथ उनके जन्मस्थान पर कभी कोई ध्यान नही दिया । आज सदन के माध्यम से मांग किया कि उनके जन्मस्थान के नाम को राम मनोहर लोहिया जी के नाम पर रख वही एक भव्य स्मारक का निर्माण सरकार द्वारा कराया जाए जिससे आने वाली पीढियां लोहिया जी नीतियों और सिद्धान्तों को अपने जीवन मे उतार सके।
बहरहाल शहजादपुर कस्बा का नाम बदलने की विधिवत मांग विधान परिषद में कई गई है जिसकी चर्चाएं क्षेत्र में हो रही है।

अन्य खबर

मासूम बच्ची के लिए दूध लेने निकले पिता को बाइक ने मारी टक्कर, मौत से मचा कोहराम

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ़्तार, जयमाल के दौरान किया था फायरिंग

महामाया मेडिकल कालेज की टीबी यूनिट ने बनाया रिकार्ड, प्राचार्य ने दी बधाई

error: Content is protected !!