अम्बेडकरनगर: अकबरपुर हवाई पट्टी पर पूर्व निर्धारित समयानुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 386 जोड़ों का विवाद सम्पन्न कराया गया तथा सभी जोड़ों के खातों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भेंट की जाने वाली 35 हज़ार रुपयों की धनराशि ट्रांसफर की गई।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग तथा सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारम्भ की गयी है। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरत मन्द एवं निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यताओं एवं परम्पराओं व रीति रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह कराकर समाज के सभी वर्गों में सर्व धर्म समभाव व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। निदेशालय, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ द्वारा सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1158 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बुधवार को राजकीय हवाई पट्टी, अकबरपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड अकबरपुर के 140, विकास खण्ड टाण्डा के 134, विकास खण्ड बसखारी के 72 एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के 09, नगर पंचायत इल्तिफातगंज के 03, नगर पालिका टाण्डा के 04 एवं नगर पालिका अकबरपुर के 24 कुल 386 पात्र जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया, जिसमें 01 मुस्लिम जोडे का निकाह भी सम्मिलित है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के अतिरिक्त मिथिलेश त्रिपाठी, रमाशंकर सिंह, संजय निषाद आदि विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। जिलाधिकारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी के अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी, टाण्डा, खण्ड विकास अधिकारी, अकबरपुर, खण्ड विकास अधिकारी, बसखारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी व समाज कल्याण स्टाफ एवं सम्बन्धित ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे। तदोपरान्त जिलाधिकारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा वर-वधूओं पर पुष्प वर्षा कर नव विवाहित जोडो को विवाह उपहार सामग्री एवं विवाह प्रमाण-पत्र देकर आर्शीवाद दिया गया।
योजनान्तर्गत प्रत्येक जोडों पर कुल 51 हजार रुपये की धनराशि व्यय करने का प्रावधान है। जिसमें 10 हजार रुपये की धनराशि का विवाह उपहार सामग्री हेतु एवं 06 हज़ार रुपये की धनराशि विवाह आयोजन व्यवस्था हेतु तथा 35 हज़ार रुपये की धनराशि विवाहित कन्या के खाते में सीधे भेजा जाता है।