WhatsApp Icon

आतंक का पर्याय बन चुका है गुरु गैंग ! मुखिया पर शिकंजा कसने में विफल है मित्र पुलिस, भयभीत पत्रकार ने लगाई गोहार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: गुरु गैंग के मुखिया का इल्तिफ़ातगंज क्षेत्र में आतंक बढ़ता जा रहा लेकिन मनबढ़ गुरु गैंग के मुखिया पर स्थानीय मित्र पुलिस शिकंजा कसने में पूरी तरफ विफल नज़र आ रही है।

गुरु गैंग मुखिया के आतंक का शिकार हुए स्थानीय एक पत्रकार ने जब मुकदमा दर्ज कराया तो आग बबूला हुए शातिर मनबढ़ ने पुनः मारपीट कर सोने की चैन छीन लिया जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से करने के बाद मित्र पुलिस ठोस कार्यवाही करने से कतराती नज़र आ रही है। चर्चा है कि स्थानीय मित्र पुलिस द्वारा गुरु गैंग के मुखिया को संरक्षण दिया जा रहा है जिसके कारण पूरे गैंग का मनोबल बढ़ा हुआ है और जब जिसे चाहता है मारपीट कर वसूली करता है लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही न किए जाने के कारण पीड़ित इसके खिलाफ शिकायत तक नहीं कर रहे हैं।
मामला इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के इल्तिफ़ातगंज का है जहां गुरु के नाम से गैंग चलाने वाले अंशु पांडेय उर्फ गोलू पांडेय पुत्र वीरेंद्र पांडेय निवासी बैरमपुर का आतंक बना हुआ है। आसपास के दर्जनों गाँव वासियों में अपना खौफ़ कायम करने के उद्देश्य से लगातार सीधे साधे लोगों की सरेआम पिटाई करता रहता है। गत दिनों स्थानीय पत्रकार अखण्ड प्रताप सिंह जब समाचार संकलन के लिए इल्तिफ़ातगंज बाजार में थे तो उस समय गुरु गैंग के मुखिया गोलू पांडेय ने धमकी देते हुए कहा हमारे विरोधियो से सम्बन्ध समाप्त कर लोग नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। उक्त मामले में टाण्डा सीओ के हस्तक्षेप के बाद इब्राहिमपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 35/25 पर बीएनएस की धारा 352 व 351(3) दर्ज तो कर लिया लेकिन गोलू पांडेय के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जिससे उसका मनोबल बढ़ता गया। मनबढ़ गोलू पांडेय ने आने साथियों के साथ सोमवार को दो बार अलग अलग स्थानों पर पत्रकार अखंड प्रताप सिंह के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई किया और पत्रकार अखंड प्रताप सिंह के गले से सोने की चैन गायब कर दिया। पीड़ित पत्रकार ने पुनः इब्राहिमपुर पुलिस को लिखित तहरीर दिया लेकिन पुलिस गुरु गैंग के मुखिया के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करना चाहती है जबकि गोलू पांडेय के खिलाफ पूर्व में ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमा भी दर्ज है।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुरु गैंग के मुखिया गोलू पांडेय के खिलाफ जब पत्रकार अखण्ड प्रताप सिंह ने आवाज़ उठाई तो स्थानीय पुलिस ठोस कदम उठाने से पीछे हटने लगी जिससे क्षेत्र में चर्चा बन गई कि आतंकी गैंग गुरु के मुखिया को मित्र पुलिस का संरक्षण प्राप्त है और पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करेगा जिसे अन्य पीड़ित उसके खिलाफ शिकायत करने से कतराते नज़र आ रहे हैं। पत्रकार अखण्ड प्रताप को अपने आतंक का निशाना बनाने वाले गुरु गैंग के मुखिया के खिलाफ ठोस कार्यवाही ना किये जाने से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

अन्य खबर

इलाज़ के दौरान प्रसूता की मौत से हंगामा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल जीर्णोद्धार में आम जन मानस का सहयोग सराहनीय: सतीश शर्मा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुआ विभन्न कार्यक्रम, जानिए कहां कैसे मनाया गया दिवस

error: Content is protected !!