अम्बेडकनगर: महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में 13 वर्षों तक नर्सिंग की सेवा प्रदान करने वाली नर्सेज को उनकी प्रोन्नति के उपरांत भव्य विदाई समारोह आयोजित कर हौसला अफजाई किया गया।
महामाया चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉक्टर आभास कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक आदि की गरिमामई उपस्थिति में कस्वर्णलता सिंह, स्टाफ नर्स, नम्रता सिंह स्टाफ नर्स, यशोदा देवी स्टाफ नर्स, नूतन भारती पोरवाल स्टाफ नर्स, सोनी वर्मा स्टाफ नर्स, विभा रानी स्टाफ नर्स, रंजना सिंह स्टाफ नर्स, शशि द्विवेदी स्टाफ नर्स, स्तुति सिंह स्टाफ नर्स, जिनकी पदोन्नति नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज के पद पर हुई है, एवं इनकी तैनाती हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग कराई गई है, इन सभी का सम्मान पूर्वक विदाई समारोह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में किया गया, इन नर्सेज द्वारा लगभग 13 वर्षों से मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थी। प्रधानाचार्य द्वारा नर्सेज की सेवाओं की सराहना किया गया।