अम्बेडकरनगर: सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला चिकित्सालय टाण्डा से किया गया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी श्री अविनाश द्वारा टाण्डा विकास खण्ड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया। अभियान के शुभारम्भ में आनन्द कुमार शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी, डॉ० राजकुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० रामानन्द अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आई०सी०डी०एस०, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टाण्डा एवं श्रीमती आरती यादव डी०एम०सी० यूनीसेफ व डॉ० आशु सिंह एस०एम०ओ० डब्ल्यू०एच०ओ०, डॉक्टर मोहसिना, सभासद राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सम्मानित अभिभावकों से अपील किया है कि वे अपने निकटतम पोलियो बूथ अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें एवं चिकित्सा विभाग को भी निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत बच्चों को पिलवाना सुनिश्चित करें।
जनपद के 305580 बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित करने हेतु कुल 1750 बूथ स्थापित किये गये है। आज बूथ पर पोलियो की खुराक से वंचित बच्चों को 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक घर-घर भ्रमण करके खुराक पिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनता से अपील की गयी है कि किसी प्रकार के अफवाह / दुष्प्रचार के कारण अपने बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित ना करें।