WhatsApp Icon

विज्ञान प्रदर्शनी से छात्राओं में होता है मानसिक व बौद्धिक विकास, इण्टर तक के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कालेज जहाँगीरगंज में शनिवार को बच्चों में अन्वेषण एवं रचनात्मक विकास के लिए विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां विज्ञान मेला प्रदर्शनी में कक्षा चतुर्थ से कक्षा 12 तक के छात्राओं ने भाग लिया।

विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज जवाहर नगर उमरी के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के पश्चात उमेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विज्ञान के बिना विकास संभव नहीं है। स्कूल के बच्चों में विज्ञान के प्रति गहरी जागरूकता है। बच्चों द्वारा बनाए गए सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं मिसाइल, रोबोट, कचरे से विद्युत का उत्पादन के माडल की काफी सरहाना किया गया। विशिष्ट अतिथि गांधी स्मारक इंटर कालेज राजेसुल्तानपुर के प्रवक्ता डॉ.उदयराज मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजित कार्यक्रम से छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं में मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। कालेज के प्रबंधक मोहम्मद हारून अंसारी ने कहा कि छात्राओं को उनके प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कई अवसर प्रदान किये जाते हैं। उप प्रबंधक मोहम्मद तौफ़ीक़ अंसारी ने कहा छात्र/ छात्राएं हमेशा इन तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिसा लेते हैं विद्यालय परिवार की ओर से छात्राओं को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है कि वे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का काम करें। इस प्रदर्शनी में यहां के छात्राओं के कई तरह के माडल बनाकर लोगों के बीच रखने का काम किया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उक्त मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद अरशद ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर समाजसेवी रेहान बरकाती, समाजसेवी नीलेश यादव, मौलाना शरीफुल हक सुबहानी, नूरूज़्ज़मा बरकाती, मोहम्मद अरशद सहित अन्य लोग मौजूद रहे

अन्य खबर

ठण्ड से मानव जीवन को बचाने की मुहिम शुरू, जामिया फाउंडेशन टीम ने जिला जेल में निरुद्ध कैदियों को भेंट किया कंबल

भड़काऊ धार्मिक पोस्ट लिखने पर मजलिस नेता गिरफ्तार

काव्य संध्या व सम्मान समारोह कल, तैयारियां पूरी

error: Content is protected !!