अम्बेडकरनगर: जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक भट्ठे के पास पेड़ से लटकता हुआ एक शव पाया गया। शव मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगो द्वारा शव की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने फंदे से लटकते शव को उतार कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कर्बला के पास स्थित है कोड़रा गांव निवासी अखिलेश प्रताप सिंह यादव का विवाह बीते अप्रैल में अतरौलिया थाना क्षेत्र के सूखेपुर गांव में रेखा के साथ हुआ था। मृतक के चाचा ने बताया कि बीते एक सप्ताह पूर्व अखिलेश की पत्नी रेखा द्वारा अपनी बहन को फोन कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर पैसा कमाने की बात कहते हुए बुला रही थी। जिस पर पति अखिलेश द्वारा आपत्ति जताते हुए विरोध किया जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार झगड़ा हुआ। परिजनों और स्थानीय लोगो द्वारा यह भी बताया गया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बीते गुरुवार रात दोनों के बीच दोबारा झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा होने पर पत्नी द्वारा मायके में अपने भाई बहन व पिता से बताया। झगड़े की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने जलालपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया। शिकायत मिलने पर हल्का सिपाही अभिषेक यादव मायके वालों के साथ पहुंचकर पति अखिलेश यादव और परिजनों को डांटने लगा। जिस पर मृतक के बड़े भाई द्वारा वीडियो बनाने लगे । वीडियो बनाया देख सिपाही अभिषेक भड़क गए और डांटने फटकारते हुए भगा दिए। इसी बीच मृतका की पत्नी अपना सारा सामान, नकदी समेत घर में रखा जेवर लेकर अपने मायके चली गई। दूसरे दिन पति अखिलेश प्रताप सिंह यादव अपने ससुराल पहुंच पत्नी से झगड़ा करते हुए अपने मां के जेवर और नकदी को मांगने लगा। युवक के झगड़करने पर ससुराल वालों ने युवक के घर फोनकर सूचित किया। सूचना देने के कुछ देर बाद युवक झगड़ा करते हुए वापस अपने घर चला आया। शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे गाय खोज रहे एक ग्रामीण द्वारा पेड़ से लटकता हुआ शव देखा गया। गाय खोज रहे ग्रामीण द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव देख कोहराम मच गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंचे जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने शव को उतारकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव पूर्वी ने बताया कि मामला संजय में है मृतक का शव उतार पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।