WhatsApp Icon

धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणी श्री रविदास की जयंती

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (अखिलेश सैनी) संत शिरोमणी श्री रविदास जयंती समारोह शनिवार को रसड़ा क्षेत्र में हर्षोउल्लास पूर्व वातावरण में मनाया गया। नगर के महावीर अखाड़ा सहित क्षेत्र के जाम, खड़सरा, नगपुरा, टीकादेवरी, कोटवारी, डेहरी, मटिंही, डुमरी, अमहर पट्टी उत्तर, संवरूपुर, कमतैला के अलावा चिलकहर ब्लाक के विभिन्न गांवों में पूजा समितियों द्वारा श्री रैदास के विराट कृतित्व एवं व्यक्तित्व को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस दौरान विभिन्न रविदास पूजन समितियों में पहुंचे क्षेत्रीय
विधायक उमाशंकर सिंह ने पूजा-अर्चन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी ने समाज को नई राह दिखाई और कुरीतियों को दूर करने के लिए सच और साहस को आधार बनाया। वे सामाजिक रूढ़ियों, भेदभाव का आजीवन पूरजोर तरीके से विरोध किया। उनके दिखाये मार्ग पर चलकर हम एक सशक्त राष्ट्रएवं समता मूलक समाज की संकल्पना को साकार कर सकते हैं।

अन्य खबर

टांडा में बाढ़ प्रभावित 250 परिवारों में प्रशासन ने वितरित किया राशन किट

टांडा में विश्वकर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

जमीयतुल उलेमा की जिला कमेटी का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न – बधाइयों का दौर जारी

error: Content is protected !!