बलिया (रिपोर्ट: नवलजी) प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्यमंत्री एवं सदर विधानसभा के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा मस्जिदों में अजान के दौरान तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने को लेकर डीएम को पत्रक लिखा जिसके बाद मीडिया को बयान जारी कर जन समस्याओं से अवगत कराया। इस मामले पर विपक्ष ने राज्यमंत्री के बयान की निंदा किया। सपा के पूर्व मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री का यह कार्य बलिया की गंगा जमुनी तहजीब को खराब करने वाला कार्य है समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं मंत्री जी के बयान की निंदा किया।पूर्व मंत्री ने कहा कि शुक्ला जी को आगे भी लड़ाई लड़नी है इसलिए उन्हें ऐसा बयान देकर समाज को बांटने का प्रयास नहीं करना चाहिए। उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम उन्होंने किया ही नहीं है जिससे बलिया का विकास हो सके इसी संबंध में आज जिला अधिकारी को पत्रक सौंपा गया।
अजान अपडेट : योगी के मंत्री को अखिलेश के नेता ने दिया जवाब
