अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गदाये में पुलवामा कांड के शहीदों के सम्मान में इस वर्ष 14 फरवरी 2020 शुक्रवार को भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि हसन आस्करी तथा विशिष्ट अतिथि राम शंकर गुप्ता जिला अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद अम्बेडकरनगर होंगे। शिविर में स्वागताध्यक्ष हैदर मेहंदी उर्फ़ जैगम पूर्व अध्यक्ष अंजुमन पंजातनी गदाये, कार्यक्रम संचालक वागीश मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट कार्यक्रम सहयोगी अली राजू आदि ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहेंगे। निःशुल्क नेत्र शिविर का सभी से लाभ उठाने की अपील की गई है।
टाण्डा नगर पालिका में चल रहा है खुला खेल फरुखाबादी-इस लिंक को टच कर पढिये पूरी कहानी