बलिया (नवल जी) भागवत कथा ज्ञानयज्ञ भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन हुआ। हर्षो उल्लास के साथ ज्ञानयज्ञ मंगल कलश यात्रा निकाला गया। 14 मार्च से 20 मार्च 2020 तक होनी है भागवत कथा ज्ञानयज्ञ, जिसका शुभारंभ आज भव्य मंगल कलश यात्रा निकाल का कर किया गया। इस यात्रा में सैकड़ो महिलाओं ने हिस्सा लिया। जहा एक अद्भुत दृश्य, सर पर सुसज्जित कलश लिए नगर में सड़कों भ्रमण करते नजर आयी। वही इस यात्रा में यूपी के राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भी शामिल हुए। खराब मौसम के बावजूद भी ज्ञानयज्ञ मंगल कलश यात्रा में महिलाओं का बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना अपने आप मे अद्भुत और भक्ति भाव से भरा हुआ है और जय श्री राम के नारे लगाए। वही इस यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखी।