सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: गत दिनों थाना जैतपुर में जहरीली शराब पीने से हुई कई लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार किया था जिनसे पूंछ तांछ पर गैर जनपदीय युवक का नाम प्रकाश में आया था जिससे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर विभिन्न ब्राण्डों की लेबल, स्टीकर, ढक्कन, प्लास्टक गैलन, गत्ता आदि बरामद कर लिया है और अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
जैतपुर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने सब इंस्पेक्टर अवशाफ अली व अन्य सिपाहियों की मदद से क्षेत्र में हुई ज़हरीली शराब से मृत्यु के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज था। पुलिस को जांच में पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के मित्तूपुर थाना पवई निवासी विपिन कुमार पुत्र मोतीलाल गुप्ता का नाम प्रकाश में आया था जिससे जैतपुर पुलिस ने हिकमत अमली से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशान देही पर ब्लू लाइम के 958 पीस रैपर, विंडीजन ग्रीन के 288 पीस, पावर हाउस के 250 पीस, 888 ब्रांड के 492 पीस, विंडीज आरेंज के 200 पीस, 3551 पीस ढक्कन, 8188 पीस स्टिकर, 11अदद छोटा बड़ा प्लास्टिक का गैलन, एक बंडल गत्ता बरामद किया गया। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने उक्त जानकारी देते हुए जैतपुर पुलिस की सराहना किया।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now