अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन को लेकर भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष विकास मोदनवाल ने कार्यकर्ताओं साथ बसखारी अपने निजी आवास पर स्थित कार्यालय पर केक काटाकर एवं कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित कर मनाया।
विकास मोदनवाल ने कहा सीएम योगी के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने 36 साल बाद एक ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने का रिकॉर्ड बनाया है, प्रदेश सरकार अपने इस कार्यकाल को विकास, सुशासन, रोजगार सहित अन्य कार्य कर रही
इन्वेस्टर्स समिट, एक्सप्रेस प्रदेश, पर्यटन सहित कई ऐसे सेक्टर हैं, जिन पर उसने बेहतर कार्य कर खुशहाली का माहौल बनाया है। जिस तरह से उसने आर्थिक विकास की मजबूत नींव तैयार कर रही है, उससे आने वाले वर्षों में यूपी की देश और दुनिया में अलग पहचान बनेगी। विकास मोदनवाल ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं भगवा अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा शिवपूजन निषाद चन्द्र प्रकाश यादव बूथ अध्यक्ष राम सुजाग निषाद मेवालाल पासवान प्रेमचंद्र युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता दिपेश रावत रोहित गुप्ता एवं आई टी सेल सहसंयोजक विनित सोनी पिछड़ा वर्ग मोर्चा लालमन यादव ललसा गौतम राम, अवध निषाद अरूण धर्म आदि मौजूद रहे।

Rate this post