गैंगस्टर वांछित व इनामिया अभियुक्त एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के माफियाओं व अपराधियों में भय का माहौल उत्पन्न है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया था कि वह अपने-अपने थानाक्षेत्र में लूट/डकैती/चोरी/अन्य अभियोगों में जेल से जमानत पर बाहर आये अभियुक्तों को सत्यापन हेतु बीट आरक्षी के माध्यम से पुलिस कार्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसी आदेश के क्रम में दिनांक 25 मार्च को कुछ जमानत पर बाहर अभियुक्तों को बीट आरक्षी द्वारा पुलिस कार्यालय लाया गया था तथा गैंगस्टर अधिनियम की धारा 3(A) में वांछित व 25 हज़ार रुपए के ईनामिया अभियुक्त करिया उर्फ रामअजोर पुत्र लोरिक निवासी अवसानपुर माझा देवारा थाना इब्राहिमपुर ने पुलिस कार्यालय में अभियुक्तों के सत्यापन की सूचना मिलने पर स्वयं पुलिस कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर आत्मसमर्पण किया तथा निवेदन किया कि मैने अब चोरी करना छोड़ दिया है, भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं से दूर रहुंगा। मेरे खिलाफ अन्य कोई कार्यवाही न की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अपराधी को भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराधो की संलिप्तता से दूर रहने की हिदायत दी गयी तथा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन के सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त के खिलाफ अपराध 202/21 धारा 379 आईपीसी थाना इब्राहिमपुर, अपराध संख्या 218/21 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना इब्राहिमपुर, मुकदमा संख्या 34/22 धारा 3(1) उ.प्र गैगेस्टर अधि0 थाना इब्राहिमपुर में दर्ज है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now