सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर) विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के बीच चुनावी सरगर्मी तेज हो गया है । सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों द्वारा लगातार विचार विमर्श जारी है।

उसी कड़ी में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश सिंह द्वारा चुनाव मैदान में उतरने से पहले अपने समर्थकों के बीच विचार विमर्श कर रहे है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा जनसेवा मेरे खून और परंपरा में है, और लोगों के लिए मैं सदैव तैयार रहता हूं। क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए हाथ में पद हो या ना हो मैं हमेशा तैयार मिलूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार सदैव राजनीति में रहा है और आगे भी रहेगा जन सेवा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूँगा। अन्य नेता चुनावी बेला नजदीक आते देख लोगों के बीच दिखाई पड़ना शुरू हो गए हैं लेकिन उसमें से अनेक टिकट न मिलने की स्थिति में लोगों के बीच दिखाई नहीं पड़ेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपने समर्थकों को यकीन दिलाते हुए कहा कि जहां उन्हें और उनके समर्थकों को सम्मान मिलेगा वही से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। और इस बार जीत उन्हीं की होगी। अपने पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय शेर बहादुर सिंह को याद करते हुए भावुक हुए डॉ राजेश सिंह ने क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों को पिता तुल्य बताते हुए उनसे आशीर्वाद की भावुक अपील की ।इस बैठक में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिसके चलते वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में हलचल मचनी तय है। बैठक में तमाम पूर्व ग्राम प्रधान ,वर्तमान ग्राम प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।मौके पर लालजी वर्मा लक्ष्मी वर्मा अखिल सोनी समेत बड़ी तादाद में समर्थक मौजूद रहे।