सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को लगभग 12 बजे दिन में उस समय अफरा-तफरी का माहौला कायम हो गया जब कई वर्षों के बकाये भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती-रसड़ा की सैकड़ो आशाओ ने ब्लाक अध्यक्ष रागिनी सिंह, शकुंतला देवी के नेतृत्व में ओपीडी का तालाबंदी कर ओपीडी के मुख्य गेट के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आशाओ द्वारा तालाबंदी व धरना-प्रदर्शन से चिकित्सकों सहित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जननी सुरक्षा, टीकारण, नसबंदी, टीवी, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, पोलियो, सीएचो सहित बढोत्तरी के 750 रूपये कई वर्षों से बकाये भुगतान नहीं दिये जाने की मांग को लेकर आशाओ को गुस्सा फूट पड़ा और मरीजों के इलाज के परवाह किए बगैर ओपीडी का तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर पहुंचे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार ने आशाुओ के भुगतान के बारे में अतिशीघ्र कदम उठाये जाने का भरोसा दिया जाता रहा किंतु वे अपनी मांग पर अडिग रहीं। आशासंघ की जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय के इस आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया कि आज सायं तक मांगे पूरी नहीं होती है तो पुन: कल से धरना दिया जायेगा। धरना-प्रदर्शन में संगीता, मीना, सुधा देवी, डिंपल, वनिता, रीना, सरिता, हेवंती, रीमा, कालिंदी, सीमा तिवारी, सत्यभामा, सुनीता, आरती आदि आशाएं शामिल रहीं।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now