Rate this post

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) जनपद में वाहन चोर गिरोह का हौसला काफी बुलंद है। घर के सामने खड़ी पिकअप को चोरों ने पार कर दिया जिसकी जानकारी वाहन स्वामी को सुबह में लगी। वाहन स्वामी ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गोहार लगाई है।
मामला कटका थानाक्षेत्र के रफीगंज बाज़ार भियांव का है जहां निवासी अनूप कुमार मौर्य पुत्र राम केवल मौर्य द्वारा अपने घर के सामने पिकअप संख्या यूपी 45 टी 1484 को बीती रात्रि प्रतिदिन की तरह खड़ा किया था लेकिन रविवार की सुबह जब घर से बाहर निकला तो पिकअप गायब थी जिसे आसपास काफी खोजा व पूंछतांछ किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
पीड़ित वाहन स्वामी अनूप मौर्य नर कटका पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गोहार लगाई है।