1. अम्बेडकरनगर: औद्योगिक नगरी टाण्डा व थाना क्षेत्र अलीगंज के कश्मिरिया चौराहा पर स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद ख्वाजा गौहर अली शाह चिश्ती का चार दिवसीय 126 वां वार्षिक उर्स जारी है जहां अकीदतमंदों द्वारा हाज़िरी लगाई जा रही है।
    उक्त जानकारी दरगाह कमेटी के सज्जादानशीन सरफ़राज़ अहमद उर्फ मज़हर अली शाह ने देते हुए बताया कि 09 फरवरी की शाम से उर्स की शुरुआत हो चुकी है जिसके पहले दिन ग़ुस्ल मज़ार शरीफ के साथ लंगर आम के इंतेज़ाम किया गया था जबकि 10 फरवरी को परम्परानुसार संदल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वार्षिक उर्स के तीसरे दिन अर्थात 11 फरवरी को मग़रिब (शाम) की नमाज़ के बाद गागर शरीफ व ईशां (रात्रि) की नमाज़ के बाद मिलाद व महफिले शमा (कव्वाली) तथा उर्स के अंतिम दिन ख़िरकापोशी (विशेष वस्त्र धारण) की रस्म व तबर्रुकात की ज़ियारत (हज़रत गौहर अली शाह के सामानों का दर्शन) कराई जाएगी। वार्षिक उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से दरगाह के मोतवल्ली महबूब आलम, उस्ताद ईसा मलंग, हाफ़िज़ फैजुल हुदा, अशुर्रहमान, अब्दुल्लाह तथा ख़ानक़ाह व तकिया गौहर अली शाह चिश्ती से जुड़े अन्य लोग लगे हुए हैं।
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now