सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) एक कहावत है कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को ही डांटे’, एक ऐसा ही मामला बरेली जिले के थाना बिशारतगंज से सामने आया है जहां पर उरमान शाह और नदीम नाम के दो व्यक्ति कस्बे के ही विनोद गोस्वामी के घर जाकर है तीन लाख रुपये की मॉगा करते है क्योंकि इन दोनों को पता होता है कि विनोद ने जल्दी में ही 24 जूलाई को अपनी एक भूमि बेचा हुआ है। विनोद गोस्वामी के मना करने पर उरमान शाह और नदीम फिल्मी स्टाईल मे झूठे आरोप में फासने की धमकी देकर चले आते है और कुछ दिन बाद वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाकर विनोद गोस्वामी के खिलाफ उरमान शाह ने अपनी पत्नी को आगे करके प्रर्थना पत्र देकर आरोप लगवाता है कि मेरे घर में घुस कर विनोद तीन लाख रुपये की रंगदारी व रुपये ना मिलने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
बिशारतगंज पुलिस ने अपनी जॉच पडताल मे उरमान शाह की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपो को गलत वताया इस पर बौखलाई महिला ने पुलिस पर भी पैसे लेने का आरोप लगा दिया जो सरा सर गलत सवित हुआ विनोद गोस्वामी ने बताया कि इससे पहले भी इस उरमान शाह ने मझगवां निवासी अपने भाई रुमाल शाह और बिशारतगंज की बुजुर्ग विधवा महिला नाफिसा पूर्व सभासद एडवोकेट गुलजार हुसैन और अपने पडोसी अबरार हुसैन पर भी अवैध वसूली के फर्जी मुकादमे लिखवा चुका है। उरमान शाह की क्षवि क्षेत्र में अच्छी हैं बताई जा रही है तथा वो बिशारतगंज के एक बैंक से भी डिफॉल्टर घोषित है। विनोद गोस्वामी ने बताया कि हमने सीओ ऑवला, एसएसपी बरेली और मुख्यमंत्री पोटल पर भी उरमान शाह और नदीम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए शिकायत की है। अब देखना ये होगा कि अपनी पत्नी को भी आगे करके फर्जी मुकादमे लिखवा कर अवैध वसूली करने वाले पर पुलिस कार्रवाई कर पाऐगी या पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल पाएगा।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now