सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर (रिपोर्ट:अनीस मसूदी जलालपुर) पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है कि मूर्ति विसर्जन के लिए शोभायात्रा में ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई व्यक्ति नहीं बैठेगा। ट्राली पर बैठा कोई भी व्यक्ति मिला तो उस व्यक्ति के ऊपर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर सीज कर उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
न्यूरी में स्थापित श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति का मेला होने के कारण काफी भीड़ भी है और साथ ही साथ मूर्ति विसर्जन के लिए श्रद्धालु जा रहे हैं न्यूरी के मेले में हजारों की भीड़ रहती है इस मेले में आपसी सौहार्द देखने लायक ही होता है दोनों समुदाय के लोग भाई चारे के साथ मेले का आनंद ले रहे हैं प्रतिमा विसर्जन एवं मेला होने के कारण थानाध्यक्ष कटका पूरे थाना क्षेत्र में निरंतर गश्त करके कानून व्यवस्था का पालन हर हाल में सुनिश्चित कर रहे हैंl
उसी क्रम में आज कटका थाना क्षेत्र के न्यूरी मुख्य बाजार में थानाध्यक्ष कटका अभय कुमार मौर्य ने दल बल के साथ पहुंच कर ट्रैक्टर पर बैठकर प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को समझा बुझाकर ट्रैक्टर से उतारते हुए कहा कि आप लोग ट्रैक्टर पर बैठकर प्रतिमा विसर्जन करने ना जाएं। शासन के आदेश एवं गार्डलाइन का पूर्ण पालन करें आपका जीवन अनमोल है पुलिस आप आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। आप लोग ट्रैक्टर ट्राली बैठकर पर प्रतिमा विसर्जन करने कतई ना जाएं l
अभी हाल ही में कानपुर में 25 लोगों की हुई मौत के बाद शासन के निर्देश का कड़ाई से थानाध्यक्ष कटका के नेतृत्व में पालन किया जा रहा है अभय कुमार मौर्य ने थाने के सभी सिपाहियों को तत्पर रहने के लिए निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कहा की शोभायात्रा में शराब सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा शक होने पर पुलिस शराब मापक यंत्र का प्रयोग कर शराबियों को पकड़कर दंडित करेगी l
श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के अध्यक्ष रामजीत गुप्ता एवं महामंत्री कन्हैया लाल गुप्ता ने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देने पर थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है l
उक्त अवसर पर कांस्टेबल आनंद कुमार यादव, गौरव कुमार, अवनीश सिंह, हेड कांस्टेबल घनश्याम यादव , शशिकांत मौर्य, महिला सिपाही शालिनी मिश्रा, शिल्पी गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now