सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: टांडा कोतवाली परिक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धौरहरा गाँव के निकट रविवार की सुबह मिले 45 वर्षीय सिपतेहसन के कातिलों को पुलिस गिरफ्तार करते हुए घटना का पर्दाफाश मंगलवार को कर दिया है और हत्या में प्रयुक्त नोकीले टैलीवर राड व सैंट्रो कार को बरामद कर लिया है।
टांडा कोतवाली परिक्षेत्र में मिले अज्ञात शव के मामले में मुकदमा संख्या 10/21 पर धारा 302, 201, 120 बी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शव की शिनाख्त सिपते हसन पुत्र भगेलू खां निवासी बेथरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर की रूप में की गयी। पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त सुनील कुमार मिश्रा उर्फ मामा उर्फ सुहेल को  दिनांक 18 जनवरी को समय 21ः55 बजे थानाक्षेत्र अकबरपुर बसखारी मार्ग पर मुस्तफाबाद नेवतरिया ओवरब्रिज के पास से घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार यूपी 42 यू 4313 से एक अदद नुकीला टैलिवर राड (आलाकत्ल) के साथ गिरफ्तार किया गया एवं दिनांक 19 जनवरी सुबह 07ः20 बजे अभियुक्ता रेशमा खातून पत्नी सुनील कुमार व शकिला बानो पत्नी सरदार खां को पुरानी तहसील तिराहा अकबरपुर से गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि सिप्तेहसन व सरदार खां दोनों सगे भाई थे। जिसमें सिप्तेहसन की शादी नहीं हुई थी। शकीला बानों पत्नी सरदार खां व रेशमा खातून पत्नी सुनील कुमार मिश्रा उर्फ मामा उर्फ सुहेल ने षड़यन्त्र कर जमीन/सम्पत्ति हथियाने की नियत से सुनील कुमार मिश्रा उर्फ मामा उर्फ सुहेल द्वारा मृतक सिप्तेहसन पुत्र भगेलू खां निवासी बेथरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर की दिनांक 16 जनवरी रात्रि को हत्या करवाई गयी थी।
अभियुक्तों में सुनील कुमार मिश्रा उर्फ मामा उर्फ सुहेल पुत्र स्व0 लालबहादुर  निवासी बभनहिया  पूरब थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर। हाल पता मोहल्ला मीरानपुर थाना अकबरपुर, रेशमा खातून पत्नी सुनील कुमार मिश्रा उर्फ मामा उर्फ सुहेल निवासी उपरोक्त व शकिला बानो पत्नी सरदार खां निवासी बेथरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर हैं।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने उप निरीक्षक सर्वेन्द्र कुमार अस्थाना, उप निरीक्षक रामउग्रह कुशवाहा, आरक्षी कुशलपाल सिंह, आरक्षी शैलेन्द्र यादव, महिला आरक्षी अनीता वर्मा, महिला आरक्षी अन्जू मिश्र, आरक्षी चालक नन्द कुमार राय के सहयोग से घटना का पर्दाफाश किया जिसकी क्षेत्र में सरहाना हो रही है।