सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका टाण्डा व सभासदों के बीच चल रही नूराकुश्ती के दौरान अब सत्ता पक्ष के लोग भी ईओ के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए हैं। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से टाण्डा नगर पालिका ईओ के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है। आंदोलन को धार देने के लिए टाण्डा विधायक प्रतिनिधि व व्यापारी संरक्षक श्याम बाबू गुप्ता भी धरना स्थल पर पहुंच कर व्यापारियों के साथ कदम से कदम मिला कर खड़े हुए। नगरीय क्षेत्रों में मालवाहकों से की जा रही वसूली के खिलाफ सत्ता पक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने ईओ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए नगर पालिका मुख्य गेट पर एक दिवसीय धरना शुरू कर दिया है तथा चेतावनी दी है कि अगर ठेकेदारों द्वारा मालवाहकों से वसूली बन्द नहीं कि गई तो शीघ्र दुकान बंद हड़ताल का एलान किया जाएगा।
आपको बताते चलेंकि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से टाण्डा नागरीय क्षेत्रों में मालवाहकों से नगर पालिका परिषद के ठेकेदारों द्वारा की जा रही वसूली के खिलाफ शनिवार को धरना प्रदर्शन का एलान किया गया था। उक्त क्रम में शनिवार को टाण्डा बस स्टैंड से नगर पालिका कार्यालय तक पदमार्च कर ईओ मुर्दाबाद का नारा लगाया गया तथा मुख्य गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। सत्ता पक्ष के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री संतोष कुमार अग्रवाल, अखिल भरतीत उद्योग व्यापार मंडल के कृष्ण कुमार सोनी, भूपेश जायसवाल डब्बू सहित काफी संख्या में व्यापारी, ट्रांसपोर्ट मालिक, टैक्सी चालक आदि मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक ईओ टाण्डा अपने कार्यालय में मौजूद हैं और मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन जारी है।