Rate this post

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट-गोपाल सोनकर जलालपुर) लोन दिलाने के नाम पर ठगों ने एक किशोर से सिक्युरिटी मनी के रूप में किस्तों के हिसाब से लगभग 50 हजार रुपए ठगी कर ली। लोन के पैसे मांगने के बाद ठग आना-कानी करता था। जब किशोर को ठगी का अहसास हुआ तो दी गई रकम वापस मांगने लगा। जिसकी जानकारी पिता को होने पर जलालपुर कोतवाली में तहरीर देकर ठगों से रूपये वापस दिलाये जाने की मांग की है।
मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के वजिदपुर का है। पीड़ित सरवन कुमार पुत्र तेज प्रताप निवासी वाजिदपुर थाना कोतवाली जलालपुर ने बताया कि मेरे पुत्र से सुरजीत उम्र 16 वर्ष की मोबाइल नंबर 7307433877 पर फोन कर 1,50,000 लोन देने का लालच देकर 50,000 अपने खाते में मंगवा लिया। जिसे घर वालो के जानकारी के बगैर रूपये खाते में भेज भी दिया| लेकिन खाते में लोन की रकम नहीं आया बाद में 8000 रू० दुबारा खाता संख्या 39091496252 IFSC कोड SBIN0002361 पर मांगा जिसे देने से मना कर दिया। करना के वावजूद फोन कर और भी पैसे मांग कर रहा था| प्रार्थी के पुत्र ने और रुपया न देने और दिए हुए रुपया वापस करने की मांग करने लगा तो अज्ञात ठग ने धमकाने लगा जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो किशोर घर वालो के डर से घर छोड़कर भाग गया।
परिजनों की तहरीर पर जलालपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर ठगों से रूपये वापस दिलाये जाने की मांग किया।