सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) टैक्सी टाण्डा नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र में संचालित टैक्सी स्टैण्ड के ठेकेदार को अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आर.पी श्रीवास्तव ने नोटिस देते हुए तत्काल प्रभाव से टोकन वसूली बन्द करने का आदेश दिया है। श्री श्रीवास्तव ने पत्र में उल्लेख किया कि शासन के निर्देशानुसार टोकन वसूली स्टैंडों पर मूल भूत सुविधाओं के ना होने तक वाहनों से टोकन वसूली रोक दी गई है।
बताते चलेंकि विपेन्द्र सिंह निवासी देवगढ़ जनपद अयोध्या के नाम से टाण्डा नगर पालिका परिषद के परिक्षेत्रों में टेक्सी स्टैंडों का ठेका दिया गया था। सूत्रों के अनुसार अप्रैल माह से टाण्डा नगर के थिरुआपुल, छोटी बाज़ार, आदर्श जनता पर टैक्सी स्टैण्ड पर वसूली के लिए प्रतिदिन 14 हज़ार रुपए का ठेका दिया गया था। उक्त स्थलों पर मूल भूत सुविधाएं अर्थात पार्किंग, शेड, पेयजल, शौचालय आदि उपलब्ध ना होने के कारण ईओ टाण्डा ने तत्काल प्रभाव से वसूली पर रोक लगा दिया है। (अपने मोबाइल पर सीधे खबर पाने के लिए सूचना न्यूज़ टेलीग्राम ग्रुप को इसे टच कर जॉइन कर लें) उक्त आदेश अपर मुख्य सचिव के पत्र के कारण दिया गया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जिस भी टेक्सी स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां पर वाहनों से टोकन वसूली नहीं कि जा सकती है। ईओ श्री श्रीवास्तव ने कहा कि टाण्डा परिक्षेत्र के अकबरपुर मार्ग के छोटी बाजार, अयोध्या मार्ग के आदर्श जनता इण्टर कालेज व आजमगढ़ मार्ग के थिरुआपुल के पास स्थित टेक्सी स्टैंडों से वाहनों की टोकन वसूली मूलभूत सुविधाओं के उपलब्ध होने तक तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now