सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा-बलिया मार्ग के संवरा के निकट गुरगुज गांव के समीप सोमवार को सबेरे लगभग 9 बजे तेज रफ्तार मारूती कार से टकराकर श्रद्धालुओ से भरा टेंपू खाई में पलट गया। जिसमें सवार 7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया गया। गड़वार थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव के लोग अमवां के सती मईयां का दर्शन-पूजन कर टेंपु से अपने गांव लौट रहे थे कि तभी रसड़ा की तरफ से आ रही कार पीछे से धक्का मारते हुए भाग निकली। कार से टकराते ही टेंपु बेकाबू हो गया और जाकर वह खाई में पलट गया। घायलों की चीख पुकार सुनकर लोग दौड़ पड़े और बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल गीता देवी 55 पत्नी तारकेश्वर, शीला (18) पुत्री आेमप्रकाश, सरस्वती (30) पत्नी मुनीम, बीभा (12) पुत्र विनोद, मोमज (30) पुत्र हिरामन, रोहित (20) पुत्र मनोज, प्रिया (15) पुत्री आेमप्रकाश को रसड़ा सीएचसी लाया गया जहां काफी दुर्व्यवस्था के बीच उनकार उपचार किया गया। आलम यह रहा कि इमरजेंसी वार्ड के एक ही बेड पर तीन-तीन घायलों को उपचार होता रहा जो व्यवस्था को को आईना दिखाने के लिए काफी था।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now