सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ) विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए गठित तहसील व ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक टाण्डा तहसील सभागार में सम्पन्न हुई।

उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा की अध्यक्षता व चिकित्सा शिक्षा अधिकारी रंजीत वर्मा के संचालन में सम्पन्न हुई टॉक्स फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विकास खंड टाण्डा व बसखारी के अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका, सीडीपीओ, पूर्ति निरीक्षक, कृषि विभाग, मलेरिया विभाग के साथ ही साथ डब्लूएचओ, यूनिसेफ व हेल्प प्वाइंट एनजीओ की सहभागिता दर्ज की गई।
जिला मलेरिया विभाग के अधिकारी महेंद्र कुमार पांडेय ने संचारी रोग नियंत्रण की महत्वता पर विस्तृत रौशनी डाली। उन्होंने कहा कि मच्छरों के पनपने वाले स्थानों व जलभराव होने वाले गड्ढों अथवा स्थानों पर वाहनों से निकली खराब मोबाइल डाल दें जिससे मच्छर नहीं पनपेंगे। उन्होंने खुले में शौच पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने तथा हाथों की नियमित सफाई पर विशेष बल दिया।
टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर डॉक्टर दिनेश वर्मा ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्र से सुअर पालन दूर करना चाहिए क्योंकि सुअर बाड़े की गंदगी को मच्छरों द्वारा बड़ी तेजी से फैलती है जिससे दिमागी बुखार जैसी घातक बीमारी फैलती है।
यूनिसेफ बीएमसी रोहित मिश्रा ने बताया कि आगमी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग अभियान तथा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जो प्रत्येक वर्ष तीन बार चलाया जाता है। उन्होंने सभी विभागों से सहयोग की अपील किया।
संचालन कर रहे चिकित्सा शिक्षा अधिकारी रंजीत वर्मा ने बताया कि दिमागी बुखार सहित अन्य नियमित टीका प्रत्येक बुधवार व शनिवार को निर्धारित स्थानों पर निःशुल्क लगाया जाता है और टीकाकरण के बाद बीमारी की संभावनाएं नगण्य हो जाती है।उक्त कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर रही डब्लूएचओ टीम ने भी सभी विभागों से सहयोग की अपील किया।
तहसील टॉस्क फोर्स सदस्य सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ अध्यक्ष द्वारा उक्त अभियान को आमजनों तक प्रचार प्रसार के माध्यम से पहुंचाने का सुझाव दिया तथा संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के साथ आमजनों से भी सहयोग की अपेक्षा किया।
अंत मे उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा ने विशेष साफ सफाई के प्रति जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अपने बच्चों को सभी टीका अवश्य लगवाएं तथा कोविड-19 टीकाकरण की डोज़ भी पूर्ण करें क्योंकि जब आम नागरिक स्वास्थ रहेगा तो ही देश मज़बूत बनेगा। श्री दीपक ने कहा कि उक्त रोगों के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं और अगर बीमारी आती है तो उसकी समय से पहचान कर उसका निदान करें। श्री दीपक ने कहा कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर उक्त कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ स्वास्थ विभाग की ही नहीं है बल्कि राजस्व, शिक्षा, कृषि, मलेरिया, ब्लॉक, नगर पालिका आदि सहित जनप्रतिनिधियों व संभ्रान्त नागरिकों का सहयोग जरूरी है।
उक्त मौके पर स्वास्थ विभागाध्यक्ष टाण्डा व बसखारी, खण्ड विकास अधिकारी टाण्डा व बसखारी, खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी, पूर्ति निरीक्षक, शिक्षा विभाग, नगर पालिका परिषद टाण्डा, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, सीडीपीओ टाण्डा, पशु चिकित्सा विभाग टाण्डा, कृषि विभाग, मलेरिया विभाग सहित डब्लूएचओ, यूनिसेफ व हेल्प प्वाइंट एनजीओ टीम के लोग मौजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now