सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) फतेहगंजपूर्वी थाना अन्तर्गत ग्राम झादा निबासी मुनीश पाल की गर्भवती भैंस एवँ पढढा तथा गर्भवती गाय और बछिया समेत कई पशुओं को लेकर चरवाहक अतिपाल 65,बर्ष रविवार शाम बजे गाँव से नदी की ओर चराने निकले कि गन्ने के खेत समीप पहुँचते ही ऊपर से गुजर रही 11हजार बोल्टेज की चलती विजली लाइन का एक तार जेई अशवनी कुमार आदि की भारी लापरवाही के चलते टूटकर उक्त चारों पशुओं पर गिरा करन्ट की चपेट में आए पशु की चीख सुन पशु चरवाहक मुनीश के पिता अतिपाल ने बचाने का प्रयास किया कि वह भी करन्ट की चपेट में आकर झुलस वेहोश हो गया दोनों गौवंशों समेत चारों पशुओं की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य पशुओं को ग्रामीण द्वारा भगाएने पर काल के गाल में जाने से बच गए वहीं ग्रामीण की सूचना पर परिजन व ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुँचे जहाँ घटना की सूचना बिजली कर्मियों को दी गई जहाँ घण्टों बाद पहुँचा एक विजली कर्मी चलती लाइन को बन्द कराकर फरार हो गया इसके बाद घटना की सूचना देर सायँ थाना पुलिस को दी गई।घटना के दूसरे दिन भी जेई समेत कोई विजली कर्मी व लेखपाल मौके पर नहीं पहुँचा है। पीड़त ने बताया कि प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।जेई ने बचाव करते हुए बताया कि इन्सुलेटर बस्ट होने से हादसा हुआ है प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now