सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) सांसद खेल स्पर्धा 2021 के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय खेल कूद का आयोजन टाण्डा टीएपीजी कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के भव्य प्रांगण में ढोल नगाड़ों के साथ खिलाड़ियों के हुजूम को सलामी देकर विधायक टाण्डा श्रीमती संजू देवी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ तिरंगा गुब्बारे भी छोड़े गए।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा ने सांसद खेल स्पर्धा को खेल के प्रोत्साहन के लिए मील का पत्थर बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और समय-समय पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने को प्रोत्साहित भी किया।
कार्यक्रम संयोजक विधायक श्रीमती संजू देवी ने बताया की सरकार युवाओं को खेलकूद से जोड़ने की हर सम्भव कोशिश कर रही है जो सराहनीय है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने भी खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहा और बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को सवारने के खेल कूद सबसे अच्छा माध्यम बन सकता है!
इस मौके पर पधारे भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने व्यवस्थित कार्यक्रम के लिए आयोजकों का आभार ज्ञापित किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 रमेश पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को दुनिया के सम्मुख लाने का उच्च प्रयास किया जा रहा, निश्चय ही आने वाले दिनों में यह एक सुखद परिणाम देगा।
कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम संयोजक संजू देवी की ओर से स्मृति चिन्ह, पुरस्कार, प्रमाणपत्र, टीशर्ट व अंगवस्त्र प्रदानकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समस्त सहयोगियों जैसे स्काउट, निर्णायक व आयोजक विद्यालय से जुड़े समस्त व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

200 मीटर दौड़ (बालिका)-रेनु ने प्रथम, अर्पिता ने द्वितीय व श्वेता ने तृतीय स्थान रहा जबकि 400 मीटर दौड़ (बालिका)-उपमांजली ने प्रथम, रेनु ने द्वितीय व खुशबू ने तृतीय स्थान व 800 मीटर दौड़ (बालिका)-उपमांजली ने प्रथम, रेनु ने द्वितीय व प्रीती ने तृतीय स्थान रहा।

200 मीटर दौड़ (बालक)-राज्यवर्धन ने प्रथम, विशाल ने द्वितीय व विवेक ने तृतीय स्थान व 400 मीटर दौड़ (बालक)-नीरज ने प्रथम, महेंद्र ने द्वितीय व सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 800 मीटर दौड़ (बालक)-अमित ने प्रथम, अभिषेक ने द्वितीय व कुलदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा वॉलीबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में बरुआ जलांकी विजेता व टीएनपीजी उपविजेता रहा। बालक वर्ग में अलनपुर विजेता व सोनहरा उपविजेता रहा।

कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में बरुवा जलांकी विजेता एवं टीएनपीजी उपविजेता बना। वहीं बालक वर्ग में हंसवर विजेता व एनटीपीसी उपविजेता रहा।

इस मौके पर मुख्य रूप से जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप, जिला क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा, योगेश जायसवाल, तेजस्वी जायसवाल, राहुल गुप्ता, श्रीकांत बजाज, अशोक विश्वकर्मा, आकाश गुप्ता, राजेश सलूजा, कमल चौहान, रोहित गौड़, राकेश गौड़, वृजेश मौर्य, मनोज यादव, जंगबहादुर, सूरज यादव, शंकर गुप्ता, कुलदीप कन्नौजिया, मैकू पांडेय, मीरा पांडेय, अरविंद मांझी, राजेश सिंह, रामसूरत मौर्य, आनन्द अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन तारकेश्वर मिश्र ‘जिज्ञासु’ ने किया।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now