अम्बेडकरनगर: कोरोना महामारी के दौरान महीनों से जारी कर्फ्यू के कारण काफी दैनिक दिहाड़ी वाले परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं जिनकी मदद के लिए तानाबाना फाउंडेशन और हैडवे फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चला कर रसद व अन्य घरेलू सामग्रियों का वितरण शुरू किया है।सोमवार को लगातार तीसरे दिन तानाबाना फाउंडेशन व हैडवे ने मिलकर सैकड़ों परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई। राशन किट वितरण में किसिंतरः का कोई धार्मिक, सामाजिक, जाति, समुदाय व क्षेत्र अथवा वर्ग का भेदभाव नहीं रख गया। तानाबाना फाउंडेशन के कार्यों की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।
औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा से तानाबाना फाउंडेशन की शुरुआत कर उसे पूरे जनपद में फैलने का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है। उक्त मौके पर तानाबाना फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़फर आलम ने कहा कि टाण्डा नगर क्षेत्र में दिहाड़ी मज़दूरी करने वालों की संख्या काफी अधिक है और उनका जीवन यापन दैनिक कार्यो के बाद अर्जित धन से ही पूरा होता है इसलिए तानाबाना ने दैनिक मज़दूरों के परिवारों को निःशुल्क रसद के साथ घरेलू वस्तुएं भेंट कर रही है। उक्त अवसर पर तानाबाना के उपाध्यक्ष मोहम्मद अमजद, हैडवे फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहनवाज़ बज़्मी व बशर नवाज़ आदि मौजूद रहे।

Rate this post