सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: एक हज़ार जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन कराने वाली प्रसिद्ध स्पुचुअल फाउंडेशन ने रक बार फिर जरूरतमंदों को रमज़ान किट उपलब्ध करा कर दरगाह किछौछा का नाम बुलंद करने का काम किया है जिसकी क्षेत्र में भूरी-भूरी सरहना हो रही है।
आध्यात्मिक इलाज के लिए विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह किछौछा पर कल्पवास में रहकर जियारत करने वाले जरूरतमंदों एवं निसहाय: श्रद्धालुओं के लिए स्पुचुअल फाउंडेशन जामिया सूफिया दरगाह रसूलपुर वरदान साबित हो रहा है। किछौछा दरगाह तथा कर्बला मैदान में रह रहे गरीब जायरीन को रमजान के दौरान अफतारी के साथ रमजान किट जिसमें रूह अफजा, चना, आटा, चीनी, मसाला के साथ अन्य मूलभूत जरूरी सामानों को स्पुचुअल फाउंडेशन जामिया सूफिया दरगाह रसूलपुर के ट्रस्टी सैय्यद मोहम्मद जिलानी अशरफ किछौछवी की सरपरस्ती में उनकी टीम के मोहम्मद नदीम खान, हैदर अली खान, मोहम्मद रेहान खां, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद तबिस, जोहेब खान, शादाब, मोहसिन खान द्वारा डेढ़ सौ लोगों को प्रतिदिन किट वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। वही देश में करोना के चलते पिछली लॉकडाउन के दौरान किछौछा दरगाह में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए ट्रस्ट द्वारा 1000 लोगों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन मुहैया कराते हुए एक अलग इतिहास रचा था। जिसका क्षेत्र में युवाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा और युवा समाज सेवा की राह पर निकल पड़े और दिल खोल कर समाज की सेवा किया। इस ट्रस्ट में क्षेत्रीय युवा जहां दिल खोलकर योगदान कर रहे हैं वहीं इसके द्वारा किए गए कार्यों से गरीब एवं निस्सहाय जायरीन लाभ उठाकर विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर जियारत भी कर रही हैं। कोरोना के द्वितीय संक्रमण शुरू होते ही ट्रस्ट ने आंशिक लाक के दौरान लोगों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है और गरीब जायरीन को निशुल्क भोजन तथा मास्क के साथ सैनिटाइजर उपलब्ध कराना भी प्रारंभ कर दिया है। स्पुचुअल फाउंडेशन के कार्यों की क्षेत्र में भूरी भूरी सराहना हो रही है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now