सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) जहूर मेमोरियल पब्लिक स्कूल इंदईपुर स्थित हुसेनपुर मुसलमान में वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फिरोज अख्तर सिद्दीकी तथा संचालन सदरे आलम ने किया। कार्यक्रम में भियांव ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षा मनुष्य को मानवता के साथ नैतिकता की राह सिखाती है।तथा ईमानदारी,लोगों की सेवा, निष्ठा और सहानुभूति की भावनाएं जागृत करती है। सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि शिक्षा मनुष्य के अंदर एक ऐसा इत्र है जो समाज को सुगंधित करती है और चरित्र का निर्माण करती है। समाज सेवी फिरोज अख्तर सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र व समाज का निर्माण संभव है। प्रबंधक अब्दुर्रशीद ने कहा कि शिक्षा के कारण मानव को सर्वश्रेष्ठ प्राणी का दर्जा दिया गया है।प्रधानाचार्या शहजादी फातिमा ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर बाल मेला का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर बेलाल आजम सिद्दीकी, मंज़र सिद्दीकी, अब्दुल अजीज सिद्दीकी,आलीमुल्लाह सिद्दीकी, मीरा,प्रिया व अन्य मौजूद थे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now