अम्बेडकरनगर: जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगपुर मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। कक्षा 7 में पढ़ने वाला 14 वर्षीय आयुष अग्रहरी रात करीब 8 बजे घर में पढ़ाई कर रहा था, तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आयुष के पिता सुनील अग्रहरी की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में हो चुकी थी। घर में मां, दादा और 12 वर्षीय छोटे भाई सत्यम अग्रहरी के साथ वह रह रहा था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



