अम्बेडकरनगर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का 66 वां जन्मदिन जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर यादव के नेतृत्व में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव के दीर्घायु की कामना की गई। जिसमें प्रमुख रुप से जिला प्रमुख महासचिव शुक्ला जी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय यादव जी विनय सिंह धर्मेंद्र यादव एवं तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दूसरी तरफ प्रसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रदेश सचिव यासिर हयात की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष डॉक्टर नेज़ाम ने केक काट कर जन्म दिन मनाया। जिस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रमुख महासचिव अब्दुल वाकिद, जिला महासचिव मुस्तक़ीम अहमद बदरे आलम विधानसभा अध्यक्ष राहुल यादव ,उमा शंकर यादव डाक्टर दिलीप कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद 23 फरवरी को होने वाली आलापुर विधानसभा में जनसभा पर भी चर्चा हुई जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई।