मैनपुरी( रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) के कस्बा भोंगाव में आज शाम 7 बजे हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा
का आयोजन किया जायेगा शोभायात्रा का आगाज पुरानी लेसन मंडी से शरू गोगा जिसका शुभारंभ विधायक रामनरेश अग्निहोत्री व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान द्वारा किया जाएगा ये जानकारी भाजपा नेता आशीष तिवारी ने दी है। आशीष तिवारी ने बताया है कि शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी तथा स्वागत समारोह डॉक्टर सुधीर जैन की दुकान के सामने रखा गया है।
आज निकलेगी हनुमान जी भव्य शोभायात्रा : आशीष तिवारी
