शिक्षिका के पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा
पिता व भाई की पिटाई से नाराज़ होकर लखनऊ चली गई थी शिक्षिका
अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र से दो माह पूर्व आहरण हुई शिक्षिका का मामला नया मोड़ ले लिया है। दो माह बाद बरामद हुई शिक्षिका ने अपने पिता व भाई पर पिटाई करने आरोप लगाया है और अपहरण की बात को झूठा साबित कर दिया है।
बताते चलेंकि टाण्डा नगर क्षेत्र के एक नामचीन विद्यालय की शिक्षिका के अचानक गायब होने के बाद शिक्षिका के पिता की तहरीर पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 253/24 पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था जिसकी जांच टाण्डा एसएसआई वेद प्रकाश यादव कर रहे थे। एसएसआई वेद प्रकाश द्वारा सघनता से जांच करते हए शिक्षिका के परिजनों से पूंछतांछ किया जिसके बाद शिक्षिका स्वयं लखनऊ में 1090 कार्यालय पर हाजिर हुई जहां से टाण्डा कोतवाली पुलिस शिक्षिका को लेकर टाण्डा पहुंची। शिक्षका ने पूछताछ पर अपने बयान में बताया कि 22 व 23 जून 2024 को उसके पिता व भाई ने उसको काफी मारा पीटा था जिससे नाराज होकर वह चली गयी थी और लखनऊ के नसरीन गर्ल्स हास्टल मटियारी मे रहने लगी एवं HDFC बैंक में प्राइवेट जाब शुरू कर दिया। 01 सितंबर को पीडिता को पता चला कि पुलिस उसे खोज ही है तो वह खुद 1090 कार्यालय लखनऊ चली गयी जहां से थाना स्थानीय को सूचना प्राप्त हुई एवं पीडिता को बरामद किया गया।
बहरहाल टाण्डा नगर में शिक्षिका के अपहरण का मामला फ़र्ज़ी निकला और पुलिस की तत्परता व सघन जांच के बाद बरामद हुई शिक्षिका ने अपने पिता व भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया जिसकी चर्चा नगर क्षेत्र में हो रही है।