सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैंनपुरी (भोंगाव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सुल्तानगंज के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शाक्य ने अपनी इकाई के विभिन्न पदाधिकारियों के शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन अनुपम शुक्ला खण्ड शिक्षाधिकारी सुल्तानगंज द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मैनपुरी के नाम सौंपा जिसमें कहा गया कि नवीन सत्र में नवीन निशुल्क पाठ्य पुस्तकें छात्रों को सरकार द्वारा दिनांक 01अप्रैल 2022को उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी लेकिन सत्र के 4 माह बीत जानें के बावजूद भी उपलब्ध नहीं कराई गईं जिससे बच्चों का भविष्य संकट में हो गया है। कुछ स्कूल प्रधानाध्यपक विहीन कई वर्षों से रिक्त हैं जिनमें अतिशीघ्र पदोनति कर स्कूलों में प्रधानाध्यपक उपलब्ध कराए जाएं। एम डी एम धनराशि व रसोइया मानदेय 31मार्च 2022 से प्राप्त नहीं हुआ है जिसको तत्काल भेजा जाए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में 19 बिंदुओं में अभी कई बिंदु अधूरे हैं जिन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिनको अतिशीघ्र पूर्ण किया जाय। इस नाम पर शिक्षकों का शोषण ब उत्पीड़न न किया जाए। 69 हज़ार शिक्षकों के अवशेष एरियर भुगतान लेखा कार्यालय में कई महीनो से लंबित हैं जिनको अतिशीघ्र ही शिक्षकों के खातों में धनराशि भेजी जाय। सूचनाओं के नाम पर शिक्षकों को चकरघिन्नी न बनाया जाय जिनको माह के अंतिम सप्ताह में एक दिन निश्चित कर ली जाए। विद्यालयों में सोमवार को वितरित होने वाले फलों की धनराशि एक वर्ष से प्राप्त नहीं हुई है जिसको तत्काल भेजा जाय। संबिलियन विद्यालयों से संबंधित आप्तियो का निस्तारण अति शीघ्र किया जाए तथा उनके प्रधानाध्यापकों को किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए साथ ही 100 , 50किमी दूरी पर कार्यरत शिक्षकों को उनके पास के विद्यालयों में एवं बीमार ब दिब्यांग शिक्षकों को उनकी स्वेच्छानुसार स्थानांतरण/समायोजन किया जाए माह के प्रत्येक दूसरे शनिवार को शिक्षकों को अवकास दिया जाए जैसा कि अन्य प्रदेशों में शिक्षकों को मिल रहा है। डी वी टी से संबंधित सभी समस्याएं बी आर सी स्तर से निस्तारित की जाए मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा पूर्व में स्वम सूचनाएं फीड कराई गई थी फिर भी सही नही हो पाई ताकि कोई भी शिक्षक इस गलती के कारण स्थानांतरण/समायोजन प्रक्रिया से वंचित न हो पाए। विद्यालयों में चौकीदारों की नियुक्ति की जाए ताकि आए दिन चोरी की घटनाओं से शिक्षकों को निजात मिल सके विद्यालयों में सफाईकर्मी की व्यवस्था अतिशीघ्र की जाए ताकि शिक्षकों को सफाई के प्रति मानसिक उत्पीड़न का शिकार न होना पड़े। एस एम सी के खाता पूर्व के ही बैंकों में संचालित रहे बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते न खुलवाए जाय। क्योंकि ब्लॉक सुल्तानगंज में कोई भी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा नही है जिससे शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर प्रेम प्रकाश शाक्य,महाराज सिंह पाल,संजीव चौहान,बहरुद्दीन ,अजय कुमार शर्मा,शरद शर्मा, शिवकुमार दीक्षित, अवनीश शुक्ला,कौशलेंद्र राजपूत, शिवानंद राजपूत,रामप्रकाश मौर्य आदि उपस्थित थे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now