सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के खजुरी सेक्टर की बैठक अवधराज यादव, विश्वनाथ जायसवाल, दीपचंद कन्नौजिया के संयोजन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजबहादुर सिंह व संचालन महासचिव कुंदन यादव ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मछुआ महासंघ पूर्व सांसद व मंत्री शंखलाल मांझी रहे।
बसपा, कांग्रेस व भाजपा छोड़कर अनुराग सिंह,सनी पांडे,मोनू वर्मा, मुकेश निषाद,रमेश मिश्रा,अरविंद कुमार,रामदास गौड़,राजकुमार वनराजा,श्रवण कन्नौजिया,जमीर अहमद,रामकरण,रामदेव,इंद्रजीत बीडीसी,रघुनाथ गौड़,विकास सिंह, गुड्डू सिंह,भोलू सिंह,अखंड प्रताप सिंह,महेश दलित,संतोष गौड़,अरुण सिंह,दिनेश मिश्रा,शिवदास,नन्हे, जैकल,दयाराम,किस्मत अली के साथ रशीदा बेगम,कस्तूरा शर्मा, मेवाती गौड़,लीलावती,रजिया बेगम, मुरही गौतम,कांती गौड़,सुमन शर्मा, रेहाना,तररसून,मेहरूल,पार्वती मौर्या, रामरति,साविरा,भानमति,जानकी, फातिमा,संगीता,विमला,नशारू, छोटका देवी,रुखसाना आदि ने सैकड़ों की संख्या में मुख्य अतिथि द्वारा फूल-माला पहन व समाजवादी पार्टी का झंडा थमा कर पार्टी में शामिल कराया । मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ना मिला 15 लाख रुपया और ना मिली दो करोड़ नौकरी, वर्तमान भाजपा सरकार लगातार भ्रम और फरेब के जाल मे देश के भोले-भाले जनता को उलझाकर 7 साल मे हर सामान का दाम तीगुना, चौगुना बढा दिया।बीपीएल अन्तोदय लाभार्थी परिवार को फ्री मिलने वाला 35 किलो राशन अब प्रति यूनिट 5 किलो वो भी मूल्य चुका कर प्रति महीना दिया जाता है। अन्तोदय लाभार्थी को दो बल्ब और एक पंखा के फ्री कनेक्शन पर ग्रामीण क्षेत्र में मिनिमम 550 महीना प्रति कनेक्शन बिजली चार्ज फिक्स कर 6600 रुपये का औसतन अतिरिक्त भार, 2014 मे 350 का मिलने वाला गैस सिलेंडर अब एक हज़ार रुपये का है। जहां 6600 का अतिरिक्त बोझ पडा वहीं,Diesel- Petrol खाद,बीज कीटनाशक मूल्यवृद्धि से 40 -42 रू लीटर वर्ष 2014 से मंहगा कर लघु एवं मध्यम किसान को कम से कम ₹18000 सालीना अतिरिक्त खर्च के महंगाई का बोझ बढा रू 6000 किसान सम्मान निधि बाँट देश के गरीबों मजदूरों और किसानों को मूर्ख बना रही हैं।बसपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहां की वोट काटने के अलावा यह पार्टियां कुछ और नहीं कर सकते सत्ता से कोसों दूर है सत्ता के लिए जनता 2022 में पुनः अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाह रही है उपस्थित जनमानस ने भी इसका समर्थन किया।अंकुर मांझी (रवि), राजित राम गौतम,रितेश विश्वकर्मा, शैलेश कुमार भारती, जी,दयाराम दुबे,दिनेश सिंह,रामसंवारे धुरिया, बलदेव वर्मा,प्रधान त्रिवेणी निषाद,हौसिला यादव,रामकरन वर्मा,शैलेश भारती,अंकित यादव,चतुरपाल यादव,रामतीरथ वर्मा,देवेंद्र कनौजिया,महेंद्र सिंह,संतोष यादव,दिलीप यादव, डीएम सिंह,प्रदीप सिंह,पवन तिवारी टिंकल यादव,शिवप्रकाश विश्वकर्मा,पवन सिंह,जितेंद्र सिंह,सुषमा राव,दलसिंगार यादव,मुन्ना राजभर,उमाशंकर वर्मा,शिवसहाय यादव,सुनील यादव,अवधेश यादव,आज्ञाराम पाल,विकास गिरी,मुकेश यादव,मोनू पांडे,विश्वनाथ यादव,महेंद्र राणा,अजय यादव,रणविजय सिंह,रामतीरथ जयसवाल,सुनील कुमार,राजबहादुर सिंह,शिवप्रसाद कनौजिया,मो0 जावेद, आलमशेर,हृदयराम यादव,संतोष यादव,संतोष सिंह,भीमचंद्र कनौजिया,क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह,दीपक सिंह,गयाप्रसाद गुप्ता,झिन्कू विश्वकर्मा,रामकुमार मौर्य,आनंदराज यादव,मो. नसीम,गुड्डू कनौजिया,जमीर अहमद,गिरजा यादव जी,शिव शंकर गौड़ जी,महेंद्र जी,लालमन जी के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now