सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: आगमी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नवागत जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के दिशा निर्देश पर टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व टाण्डा पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करने एवं स्थानीय लोगों के साथ चौपाल लगाकर प्रत्येक बिंदुओं पर वार्ता कर रहे हैं। शनिवार को उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने ग्राम सभा अलनपुर व बलरामपुर में अतिसंवेदनशील बूथों के रूप में निरीक्षण किया। गाँव मे चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों से चुनावी मामले के प्रत्येक बिंदुओं। पर विस्तृत चर्चा किया तथा अपराधियों के लिए थानों में बने रजिस्टर संख्या आठ का निरीक्षण कर स्थानीय थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी श्री अभिषेक ने कहा कि आगमी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संम्पन्न कराना ही प्राथमिकता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री संतोष ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सर्किल के प्रत्येक गाँव के अराजकतत्वों पर नज़र रखी जा रही है और स्थानीय पुलिस मजिस्ट्रेट की मदद से समुचित कार्यवाही भी कर रहे हैं।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now