WhatsApp Icon

मखदूम अशरफ सिमनानी के वंशज पूर्व मंत्री, एमएलसी व विधायक सैय्यद अली अशरफी का इंतेक़ाल, शोक की लहर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: रूहानी इलाज़ के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हजरत सुल्तान शाह सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी के वंशज, सरकारे कला के पुत्र, पूर्व एमएलसी व विधायक सैय्यद अली अशरफी का इंतेक़ाल हो गया है जिसकी सूचना से शोक की लहर दौड़ गई है।


बताते चलेंकि सैय्यद अली अशरफी किछौछवी उत्तर प्रदेश सरकार में एमएलसी व मंत्री भी रह चुके हैं तथा पीलीभीत से विधायक भी रहे। सैय्यद अली अशरफी साहब सरकारे कलां सैय्यद मोहम्मद मुख्तार अशरफ़ के तीसरे नंबर के बेटे थे जिनका मंगलवार को लगभग 2:30 बजे उनके लखनऊ आवास पर इंतेक़ाल हो गया है। उक्त जानकारी सैय्यद गौस अशरफ किछौछवी ने देते हुए बताया कि मिट्टी बुधवार 26 मार्च को बाद नमाज़ मगरिब दरगाह शरीफ में स्थित खानकाह सरकारे कलां में नमाज़े जनाजा होगी। उक्त खबर से दरगाह किछौछा सहित उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चलेंकि सैय्यद अली अशरफ किछौछवी को 1980 में कांग्रेस ने स्पेशल कोटा से एमएलसी बनाया था एवं 1984 के जरनल चुनाव में कांग्रेस पार्टी से पीलीभीत शहर से एमएलए चुने गए थे और फिर जनमोर्चा गठन में रहे तथा 1989 में मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री बनने पर मंत्री बनाये गए थे।

अन्य खबर

वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित, डीएम ने भी दी बधाई, शुभकामनाओं का सिलसिला तेज़

टांडा चेयरमैन शाबान नाज़ द्वारा नगर क्षेत्र में वितरित की गई ईद किट

बियर व अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने की सूचना पर भड़की महिलाओं ने किया हंगामा

error: Content is protected !!