सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) संजय स्मृति सेवा ट्रस्ट द्वारा गत वर्षों की तरह मोतिगरपुर बसखारी में अपनी प्रतिभा को साबित कर क्षेत्र का नाम रौशन करने वालों को बिना भेदभाव के सम्मानित किया गया। पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा की सरपरस्ती में सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में दो दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभरम्भ द्वीप प्रवजलित कर एवं स्वर्गीय संजय वर्मा को पुष्प अर्पित कर किया गया।

संजय स्मृति सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी पूर्व ब्लाक प्रमुख बसखारी विजय वर्मा एडवोकेट (माथुर) ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि संजय स्मृति मंच वास्तव में एक ऐसा मंच साबित हो रहा है जो लोगों को अपने जीवन मे कुछ ना कुछ बनने की ललक पैदा कर रहा है। उन्होंने उमड़ी भीड़ से अपील किया कि राम लीला के मंचन का उद्देश्य सिर्फ देखना नहं बल्कि पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र जी की शिक्षा को ग्रहण करने की आवश्यकत है।

पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा ने क्षेत्र का नाम रौशन करने वालों को माला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। पूर्व में संजय स्मृति मंच पर सिर्फ मोतिगरपुर ग्राम पंचायत के प्रतिभागियों को ही सम्मानित किया जाता था लेकिन इस बार से ग्राम सभा मोतिगरपुर, ग्राम सभा बढियानी व ग्राम सभा बजदाहिया पाईपपुर के भी प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया तथा वचन दिया गया कि धीरे धीरे पूरे विधान सभा के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिससे आने वाली पीढ़ी में शिक्षा की ललक पैदा कर जीवन में कुछ बड़ा कर क्षेत्र का नाम रौशन करने की सोच पैदा करना है। श्री विशाल ने मंच से बड़ा संदेश देते हुए स्थानीय व दूरदराज से रामलीला देखने आए लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि दो रविवार अभी भी बचा हुआ है जिसमें आप समय निकाल कर अपने बूथों पर जाएं और मतदाता सूची की जांच कर अपना व अपने परिवार का नाम देखें अगर सूची में नाम किसी कारण कट गया है तो उन्हें जोड़वाने का फार्म भरें तथा 01 जनवरी 2022 को अपनी आयु 18 वर्ष पूरी करने वाले सभी लोग बूथों पर जाकर अथवा ऑनलाइन मतदाता सूची में अपना नाम जोडव लें और आने वाले समय में बिना काम के उद्घाटन करने वालों से बच कर मतदान करें।

संजय स्मृति मंच पर ग्राम सभा मोतिगरपुर के अंगद वर्मा पुत्र स्व राम दुलार वर्मा, अभिषेक चौधरी पुत्र आशाराम चौधरी (टी.जी.टी.), कुमारी मांशी मौर्या पुत्री राजबहादुर मौर्य, कुमारी मधु मौर्या पुत्री राजबहादुर मौर्य (स.अध्यापक), कु. निधि वर्मा पुत्री नरसिंह वर्मा, अबू तलहा सिद्दीकी पुत्र नूर मोहम्मद सिद्दीकी व सलमान सिद्दीकी पुत्र नूर मोहम्मद सिद्दीकी, तनिस वर्मा पुत्र डॉ अनिल कुमार वर्मा, अमरनाथ पुत्र राम आशीष, प्रियंका पटेल पुत्री श्रीमती शकुन्तला वर्मा, अतुल पटेल पुत्र श्रीमती यशोदा वर्मा व ग्राम सभा बुढ़नपुर के प्रदीप वर्मा पुत्र स्व. राजितराम वर्मा, कु. पूजा वर्मा पुत्री स्व. राजाराम वर्मा, प्रतिभा वर्मा पुत्री स्व. राजाराम वर्मा, अमित वर्मा पुत्र स्व. राघवराम वर्मा, राम कृपाल तिवारी पुत्र श्री रविंद्र तिवारी, अंगद कन्नौजिया पुत्र रामकिशोर कन्नौजिया तथा ग्राम सभा बजदाहिया पाईपपुर के आनंद यादव पुत्र रामकेश यादव, अनूप यादव पुत्र रामदास यादव, रीमा यादव पुत्री पंकज यादव, वैभव उपाध्याय पुत्र सुरेन्द्र उपाध्याय, प्रशांत चौधरी पुत्र अनिल चौधरी, हेमंत वर्मा पुत्र दयानन्द वर्मा, कु. अनामिका वर्मा पुत्री सुरेन्द्र वर्मा, अतुल वर्मा पुत्र महेंद्र वर्मा, नील रतन पुत्र स्व. रामचरन को सरकारी एवं गैर सरकारी विभिन्न पदों पर आसीन हो कर क्षेत्र का नाम रौशन करने के लिए सम्मानित किया गया। मोतिगरपुर गन्नीपुर निवासी नूर मोहमद के दो पुत्र को इस बार सम्मानित किया गया जबकि उनकी पुत्री डॉक्टर राना नूर को गत वर्ष बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफेसर होने पर सम्मानित किया गया था। बढियानी के एक ही परिवार के चार लोगों को इस बार विभिन्न पदों पर आसीन होने के कारण सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में नारी शक्ति भी नज़र आई जिन्हें प्रथम कतार में स्थान दिया गया।

बताते चलेंकि पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा के भाई संजय कुमार वर्मा का 25 जून 2011 को एक दुःखद सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। स्वर्गीय संजय वर्मा स्वयं मोतिगरपुर रामलीला में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे जिसके कारण रामलीला समिति ने रामलीला मंच का नाम बदल कर संजय स्मृति मंच कर दिया और प्रतिवर्ष श्री संजय की याद में क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मान देने का काम शुरू किया गया जो अनवरत जारी है।

उक्त मौके पर अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा सहित अनवर सादात अंसारी, राम अधर यादव, रामजीत साहू, डॉक्टर विजय चन्द तिवारी को मंच पर स्थान दिया गया था। संजय स्मृति मंच के प्रबंधक लालता प्रसाद वर्मा, संरक्षक रामकेवल वर्मा, अध्यक्ष सेवाराम वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा महामंत्री प्रेम चन्द्र वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा राजू, मेला व्यवस्थापक ओमप्रकाश वर्मा सहित युवा सपा नेता अंकित श्रीवास्तव, भूपेश जायसवाल, अबु उसामा, कुलदीप वर्मा आदिअनिल वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, यू पी सिंह, फूलचंद वर्मा, विनोद कन्नौजिया प्रधान, दिनेश वर्मा , प्रहलाद गौतम, डा०आत्माराम सभासद, संजय गुप्ता, प्रमोद चौरसिया, इन्द्र देव मौर्य आदि मौजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now