सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रसड़ा अखिलेश सैनी) समाज, राष्ट्र निर्माण एवं देश के सुयोग्य नागरिकों के सृजन में शिक्षा एवं शिक्षकों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है और इस भूमिका के सफल संपादन में ही शिक्षा की वास्तविक सार्थकता है। बाबा रामदल सूरजदेव फार्मेसी कलेज पकवाइनार-रसड़ा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध शिवेंद्र बहादुर सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं। इस दौरान बीफार्मा एवं डी फार्मा के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यमों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सम्मान समारोह के दौरान फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी के प्रतिभागी रोहित कुमार को मिस्टर फ्रेशर, कृति गुप्ता को मिस फ्रेशर, पल्लवी सिंह को मिस एट्रेक्टिव, चंद्रप्रकाश यादव को मिस्टर एट्रेक्टिव की उपाधि देकर शिवेंद्र बहादुर सिंह, प्रबंधक एडवोकेट मृगेंद्र बहादुर सिंह तथा प्राचार्य डा. मेघा जैन ने उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य मेघा जैन ने कहा कि अन्य क्षेत्रों की भांति शिक्षा में भी प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता है। जिससे शिक्षा में गुणवत्ता एवं उच्चता आयेगी और छात्र-छात्राओ को उत्तम शिक्षा सुलभ हो सकेगी। इस
मौके पर अतुल प्रताप सिंह, डॉ.आशुतोष सिंह, श्रीनिवास पाण्डेय, अनूप गुप्ता, रीमा सिंह, अनुराधा सिंह, अनुपमा यादव, फरहीं फातिमा, सोनल भारती, निकेश सिंह, किशोर गिरी, वीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।