सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह काजीपुरा फत्तूपट्टी के स्थानीय लोग मुख्य सड़क के किनारे अधगिरे ताड़ के भारी भरकम पेड़ को हटवाने की बार बार गोहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी और गुरुवार देर शाम अचानक पेड़ धराशायी हो गया जिसमें बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।
नगर पालिका परिषद टाण्डा के मोहल्लाह काजीपुरा फत्तूपट्टी की मुख्य सड़क के किनारे भारी भरकम ताड़ (खजूर) का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिरने की कगार पर था। किसी बड़ी अनहोनी घटना के भय से स्थानीय लोगों ने प्रभारी अध्यक्ष उपजिलाधिकारी से शिकायत पत्र देकर पेड़ को सुरिक्षत हटवाने को मांग किया था जिसपर उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओ को जांच कर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया लेकिन नगर पालिका की कोई टीम हादसा को दावत दी रहे पेड़ को देखने तक नहीं पहुंची। गुरुवार देर शाम में अचानक पेड़ धराशायी हो गया हालांकि स्थानीय लोगों की जागरूकता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। समाचार में लगी फ़ोटो संख्या 01 में पेड़ जड़ की तरफ से थोड़ा गिरता नज़र आ रहा है जबकि फ़ोटो संख्या 02 में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि पेड़ ने जड़ छोड़ दिया है और फ़ोटो संख्या 03 में पेड़ गिरा हुआ नजर आ रहा है। मौके पर पेड़ गिरा हुआ है लेकिन उसे हटाने के लिए नगर पालिका की कोई टीम नहीं पहुंची है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now