अम्बेडकरनगर: बीती रात्रि अपने पिता के साथ ऑटो में बैठक जलालपुर से अपने घर अकबरपुर लौट रह मासूम भाई बहन की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी चौराहा के पास तेज़ रफ़्तार पिकअप की टक्कर से सवारी लेकर जा रहा ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें सवार 08 वर्षीय प्रिंस व 07 वर्षीय रिया की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मासूम अपने पिता के साथ जलालपुर से अपने घर अकबरपुर जार हे थे। मृतक मासूमों के पिता भी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Rate this post