सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) बुराई पर अच्छाई की जीत का महापर्व विजयदशमी के अवसर पर 30 फुट के रावण का भयंकर युद्ध के बाद वध किया गया। हज़ारों की संख्या में शामिल लोगों ने जयकारा लगाकर श्रीराम की सेना का उत्साहवर्धन किया।
उक्त नज़ारा किछौछा रामलीला मैदान में शुक्रवार देर शाम में दिखाई दिया। किछौछा श्रीरामलीला समिति द्वारा 30 फुट का रावण तैयार किया गया था जिसे रामलीला मैदान में लाया गया। इससे पूर्व श्रीराम लक्ष्मण भरत शत्रुध्न के विमान की शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मेला मैदान पहुंची जहां रावण की सेना से भयंकर युद्ध हुआ। काफी देर तक चले प्रतीकात्मक युद्ध के उपरांत आखिरकार रावण का वध किया गया। अंधेरा होते ही रावण के पुतले को आग लगाई गई जिससे पूरा मैदान रौशनी में नहा उठा। बुराई पर अच्छाई की जीत होते ही भीड़ ने प्रभु श्रीराम की जयकारा लगा कर श्रीराम की सेना का उत्सवर्धन किया। उक्त मौके पर श्रीराम लीला समिति के संरक्षक सर्वजीत लाल जायसवाल, अध्यक्ष महेंद्र कुमार, व्यवस्थापक, संतोष कसौधन, कोषाध्यक्ष हनुमान कसौधन के अतिरिक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर योगेंद्र यादव, जीएसटी अधिकारी बृजभान गुप्ता, रोशन लाल, पवन अग्रहरि आदि मौजूद रहे। विजयदशमी का मेला व रावणवध देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। रावणवध के उपरण श्रीराम की विजय यात्रा का नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत अभिनन्दन हुआ।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now