अम्बेडकरनगर: हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज सदरपुर में किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ युवा नेता गप्पू चौधरी अशरफ पुर प्रधान अनुभव ने फीता काटकर किया,संस्था अध्यक्ष मोहम्मद अकमल ने बताया कि वह अपने दिवंगत माता की बरसी पर यह आयोजन प्रति वर्ष की तरह इस बार भी कर रहे हैं इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ने स्वयं रक्तदान करते हुए मोहम्मद अकमल कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान महादान से जुड़ना चाहिए। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदानियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदान शिविर में 7 लोगो ने पंजीकरण कराया, जिसमें 4 लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदानियों में मोहम्मद अकमल, इंद्रपाल, मोहम्मद शाहिद, बहिदुल हसन शामिल रहे।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,नवीन दीक्षित, दीपक नाग, रमेश आदि उपस्थित रहे।

Rate this post