सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) टांडा नगर क्षेत्र के ऐतिहासिक ताजिया जुलूस के मार्गों का रविवार को सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान कई खराब स्थानों को चिन्हित कर नगर पालिका को तत्काल व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया गया।
बताते चलेंकि 10वीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस शिया व सुन्नी समुदाय की तरफ से संयुक्त रूप निकलता है। मुख्य ताजिया मीरानपुरा में स्थित राजा साहब के इमामबाड़ा से दोपहर बाद निकलता है जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ कस्बा मदनी मस्जिद के पास पहुंचता है। दूसरी तरफ नैपुरा से प्रसिद्ध मदारी का ताजिया सकरावल होता हुआ अन्य ताजियों के साथ मदनी मस्जिद पहुंचता है। वहीं पर मोहल्लाह शेखपुरा का ताजिया पहले से मौजूद रहता है और सभी ताजिया राजा साहब की ताजिया के पीछे क्रमबद्ध होकर ताज तिराहा पर पहुंचती है जहां काजीपुरा व छज्जापुर की ताजिया जुलूस में शामिल हो कर सालारगढ़ पहुंचता है जहां सुन्नी समुदाय की ताजिया दफन व वापस होती है जबकि शिया समुदाय की ताजिया आसोपुर स्थित कर्बला शाहबाग पहुंच कर परम्परानुसार दफन व वापसी करती है।
उक्त सभी मार्गों का टांडा पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने टांडा कोतवाली निरीक्षक अमित कुमार सिंह, अलीगंज थानाध्यक्ष राम नरेश वर्मा के साथ भ्रमण किया। उक्त मौके पर टांडा ताजियादार कमेटी के सचिव रईसुल हसन गुड्डू, वक्फ मुतवल्ली सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी, सपा नेता मुजीब अहमद सोनू, जमाल कामिल उर्फ राजू सभासद आदि मौजूद रहे। मुख्य ताजिया जुलूस के मार्ग निरीक्षण के दौरान सीओ टांडा ने कई स्थानों पर अवरोधों को त्वरित सही कराने का निर्देश दिया।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now