सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। जनपद के 9 ब्लॉकों के एक सैकड़ा से अधिक स्वच्छाग्रहियों ने
वुधवार को विकास भवन पहुँच कर जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को स्वच्छाग्रहियों की जिलाध्यक्ष रूबी खान की अगुवाई में एक सैकड़ा से अधिक स्वच्छाग्रहियों ने धरना प्रदर्शन कर जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौपा इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हम लोगों का चयन हुआ है।जिसमें वेसलायन सर्वे,ट्रेंगरिंग,मॉर्निंग फॉलोअप,ओडीएफ,वेसलाइन,सर्वेक्षण,पात्र अपात्रों की सूची,सुलभ शौचालय के लिए प्रेरित करना आदि कार्य किये ।उसके बाद भी जब मानदेय और नियमतीकरण न होने पर लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया
था।उसी को संज्ञान में लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक अनुज कुमार
झा ने 11 दिसम्बर को पत्रांक संख्या 1298 में आदेश पारित किया कि प्रदेश के सभी प्रशक्षित एवं सक्रिय स्वच्छाग्रहियों को वरीयता के आधार पर नियमित व अभिलम्ब भुगतान करने का सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया उसके बाद भी अभी तक कोई जिलाधिकारी ने आदेश नहीं दिया।रूबी खान ने बताया कि
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हम सभी स्वच्छाग्रहियों ने रात दिन मेहनत कर ग्रामीणों को जागृत करके कई ग्राम पंचायतों को ओडीएफ कराया।प्रमुख सचिव के आदेशों को भी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सुनवाई नहीं कि जा रही है इसी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है।
इसी के विरोध में तिकोनिया पार्क में सैकड़ों की संख्या में स्वच्छाग्रहियों ने धरना प्रदर्शन कर जिला पंचायत राज अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने बालों में शिवचरन सिंह राजपूत,राहुल सिंह चौहान,अनुज कुमार,रामगोविन्द राजपूत,रूबी खान,प्रभाष सिंह,मीनू यादव,दिनेश जाटव,आनन्द,पुष्पेन्द्र राजपूत,सुरेंद्र सिंह,पांचाली,ओमेंद्र सिंह,करन सिंह राजपूत,सोनी,पूजा,विक्रम सिंह,उस्मान अली,शिव कुमार,अनिल कुमार,संगीता यादव,ज्योति,संजू,लक्ष्मी यादव,धर्मवीर सिंह,ऋषभ,अनिल शर्मा,कौशल,संजीव यादव,अतुल कुमार,राघवेंद्र,दीपक राजपूत,जीतेश,अरविंद,उपदेश कुमार,कुलवीर,अनिल कुमार,गुरुदीप,इंद्रपाल
सिंह आदि मौजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now