सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: विकास खंड टाण्डा के ग्राम बिहरोजपुर के प्रधान पति की दबंगई से एक विद्यालय की भूमि पर जबरन पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है हालांकि कार्य रुकवाने के लिए स्थानीय लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी ने प्रयास किया मगर प्रधान पति अपनी मनमानी करते हए कार्य बदस्तूर जारी करवाये हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड टाण्डा के ग्राम सभा बिहरोजपुर में पुराने पंचायत भवन के स्थान पर नया पंचायत भवन बनाने की स्वीकृत मिली थी जिसका निर्माण कार्य ग्राम प्रधान के पति राम परवेश ने स्वयं संभाल लिया। अपर्याप्त भूमि पर मानक के खिलाफ बनाये जाने पर स्थानीय लेखपाल मेराज अहमद व ग्राम विकास अधिकारी धीरेन्द्र पासवान ने प्रधान पति को मौखिक रूप से निर्माण कार्य बंद करवाने की चेतावनी दिया मगर अपनी गुंडई व दबंगई को दिखाते हुए ग्राम प्रधान के पति ने निर्माण कार्य बंद नहीं करवाया। जिस भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण बदस्तूर जारी है उक्त भूमि फात्मा नर्सरी स्कूल की बताई जा रही है। स्कूल की प्रबंधक सुल्ताना निशात ने आलाधिकारियों से गोहार लगाते हुए अविलम्ब निर्माण कार्य बंद करवाने एवं स्कूल की भूमि को सुरक्षित करने की मांग किया है। सूत्रों के अनुसार उपजिलाधिकारी टाण्डा ने टाण्डा तहसीलदार की रिपोर्ट पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपर्याप्त भूमि पर मानक के विरुद्ध बन रहे निर्माण कार्य को रुकवाए और आवश्यकता पड़े तो कोतवाली पुलिस का भी सहयोग लें अन्यथा मानक विहीन बन रहे पंचायत भवन की ज़िम्मेदारी बीडीओ की होगी। समाचार लिखे जाने तक निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है जबकि निर्माण कार्य बंद करवाने में असफल प्रबन्धक के पति रिजवनुल्लाह किदवई का स्वास्थ्य खराब हो गया है जिससे पूरा परिवार चिंतित है। प्रबंधक सुल्तान निशात ने कहा कि ग्राम प्रधान के पति की दबंगई व गुंडई से स्कूल की भूमि पर जबरन पंचायत भवन बनाया जा रहा है जिससे क्षेत्र में भी काफी आक्रोश व्याप्त है।